राष्ट्रीय

BPSC Exam रद्द करवाने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का किया ऐलान

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने को लेकर राजनीति जारी है। इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सड़कों पर उतरने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद कराएंगे।

2 min read
Dec 25, 2024
Pappu Yadav

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने को लेकर राजनीति जारी है। इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सड़कों पर उतरने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रश्न पत्र लीक के बाद बिहार के छात्र अवसाद में है और आत्महत्या कर रहे हैं। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र लीक में 500 करोड़ रुपये का खेल हुआ है।

हाईकोर्ट की बेंच से जांच कराने की मांग

सांसद पप्पू यादव ने इस मामले की हाईकोर्ट की बेंच से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कोचिंग माफियाओं की भी मिलीभगत बताया। सरकार को चेतावनी देते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर BPSC परीक्षा रद्द नहीं की गई तो एक जनवरी को बिहार बंद करेंगे। वह प्रश्न पत्र लीक मामले में चुप नहीं बैठने वाले हैं। 

छात्रों के साथ धरने पर बैठे सांसद

बता दें कि इससे पहले सोमवार की देर रात पटने के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सांसद पप्पू यादव पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठे थे। पप्पू यादव पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी छात्रों के धरनास्थल स्थल पर पहुंचकर समर्थन दे चुके हैं। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पटना के बापू भवन केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली थी, इसके बाद सैकड़ों छात्रों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। BPSC ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व थे। वहीं बीपीएससी ने बापू परीक्षा सेंटर में एग्जाम देने वाले 5 हजार से अधिक छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं।

Published on:
25 Dec 2024 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर