Sudhanshu Trivedi on Congress: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है… लेकिन यहां तो गैर-मुल्ला ही सब कुछ खा गया।”
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने भारतीय सेना के संबंध में कथित तौर पर ‘सरेंडर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे बीजेपी ने देश का मनोबल तोड़ने वाला बयान करार दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुए एक पोस्ट में त्रिवेदी के बयान को व्यापक रूप से साझा किया गया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है… लेकिन यहां तो गैर-मुल्ला ही सब कुछ खा गया।”
राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में भारतीय सेना की कार्रवाई या नीतियों पर सवाल उठाए थे, जिसे बीजेपी ने देश की सुरक्षा और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया। बीजेपी ने इसे राहुल गांधी की ‘अनुभवहीनता’ और ‘सेना का अपमान’ करने की कोशिश के रूप में प्रचारित किया।
सुधांशु त्रिवेदी ने अपने बयान में राहुल गांधी को ‘अनुभवहीन’ बताते हुए उनकी टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया। उनकी टिप्पणी, “नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है… लेकिन यहां तो गैर-मुल्ला ही सब कुछ खा गया।”, एक हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल है, जिसका अर्थ है कि कोई नया व्यक्ति अनुभव की कमी के कारण अतिशयोक्ति करता है, लेकिन यहां त्रिवेदी ने इसे व्यंग्यात्मक रूप से राहुल गांधी पर लागू किया। इस बयान को बीजेपी समर्थकों ने खूब सराहा।
यह विवाद भारतीय राजनीति में एक और तीखा मोड़ ला सकता है। बीजेपी इस मुद्दे को और उछालकर राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकती है। दूसरी ओर, कांग्रेस को इस मामले पर स्पष्ट रुख अपनाना होगा, ताकि उनके समर्थक आधार को मजबूती मिले।