Nitish Kumar: बिहार में राज्यकर्मियों को साल 2025 में 4 छुट्टियां ज्यादा मिलेगी। साल 2014 में 36 छुट्टियां मिली थी, वहीं 2025 में 40 छुट्टियां मिलेगी।
Holiday: बिहार (Bihar) में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। साल 2025 के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने छुट्टियों का कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी कर दिया है। इस बार राज्यकर्मियों को पिछले साल से 4 छुट्टियां ज्यादा मिलेगी। इस बार कुल 40 छुट्टियां मिलेंगी। सबसे अहम बात ये है कि गुरु गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) जन्म दिवस के लिए 6 जनवरी और 27 दिसंबर दोनों दिन छुट्टी रहेगी।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2025 में एनआई एक्ट के तहत 21 छुट्टियां, ऐच्छिक अवकाश के तहत 22 छुट्टियां (जिनमें से 3 का उपयोग किया जा सकेगा) और सरकारी आदेश के तहत 16 छुट्टियां मंजूर की गई है। वहीं एनआई एक्ट के तहत 3 छुट्टी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 1 अप्रैल को लेखाबंदी के लिए भी छुट्टी रहेगी।
बिहार के राज्यकर्मियों को साल 2024 में कुल 36 छुट्टियां मिली थीं। दरअसल, 15 दिन सामान्य अवकाश, 17 दिन सार्वजनिक अवकाश और 20 दिन ऐच्छिक अवकाश मिले थे, जिनमें से तीन छुट्टी अपनी पंसद की ले सकते थे। इसके अलावा एक दिन वार्षिक लेखाबंदी की भी छुट्टी शामिल थी।