राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल, उड़ा दी शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर की नींद

Operation Sindoor: आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है।

2 min read
Jul 11, 2025
NSA अजित डोभाल (फाइल फोटो)

Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही डोभाल ने पाकिस्तानी हमलों से भारतीय बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का सबूत देने की चुनौती दी। आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अजीत डोभाल ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और भारत के हितों को कवर करने के मामले में विदेशी मीडिया के 'पक्षपात' पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान ने यह किया और वह किया, लेकिन तस्वीरें केवल भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी ठिकानों पर किए गए नुकसान को दिखाती हैं।

'आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए'

एनएसए डोभाल ने कहा, विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने यह किया और यह किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए, एक भी तस्वीर, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान दिखाई दे, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो। तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दिए, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो।

भारतीय ने पाक वायु ठिकानों पर किया हमला

उन्होंने आगे कहा, 9 और 10 मई की दरम्यानी रात को भारतीय वायु सेना ने अन्य बलों के सक्रिय सहयोग से देशभर में फैले पाकिस्तानी वायु ठिकानों पर हमला किया और इस प्रक्रिया में, उनकी चीन समर्थित वायु रक्षा प्रणालियों को भी निष्क्रिय कर दिया।

भारतीय वायु सेना ने 15 ब्रह्मोस मिसाइलें

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे को निशाना बनाने के लिए लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनका उद्देश्य विमान और अन्य अभियानों को लॉन्च करने की उनकी क्षमता को बाधित करना था।

पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे

डोभाल ने कहा, हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। यहां सिंदूर का ज़िक्र किया गया। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमें इस बात पर गर्व है कि कुछ बेहतरीन प्रणालियां मौजूद थीं, चाहे वह ब्रह्मोस मिसाइलें हों, हमारी एकीकृत वायु नियंत्रण और कमान प्रणाली हो, या हमारे रडार हों। हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना लगाने का फैसला किया, यह सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं था। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं लगाया। यह उस बिंदु तक सटीक था जहाँ हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे।

Published on:
11 Jul 2025 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर