5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के करीबी और भरोसेमंद को मिलेगा मौका! BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

BJP New National President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम तय हो चुका है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और भरोसेमंद को मौका मिल सकता है। बहुत जल्द इसके नाम का ऐलान किया जाएगा।

3 min read
Google source verification

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (Photo-Patrika)

BJP New National President: जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इसका इंतजार खत्म जल्द ही खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष के नाम शॉर्टलिस्ट हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को स्वदेश लौट आए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की आंतरिक चुनाव समिति अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाली है। बताया जा रहा है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम तय हो चुका है। वह प्रधानमंत्री का करीबी और भरोसेमंद हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी को बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है।

महिलाओं के नाम की भी लगी थी अटकलें

बीजेपी अध्यक्ष के लिए पहले महिलाओं को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि इस बार पार्टी को पहली महिला अध्यक्ष मिलने वाली है। इस रेस में कई दिग्गज महिला नेताओं के नाम सामने आए थे। बीते माह स्मृति ईरानी के नाम की चर्चा चल रही थी। 2019 से 2024 तक स्मृति अमेठी से सांसद थीं और साथ ही महिला और बाल विकास मंत्री भी। 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही स्मृति को पार्टी में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिली है। बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए डी पुरंदेश्वरी (D Purandeswari) और वनथी श्रीनिवासन (Vanathi Srinivasan)। के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही थी।

जल्द होगा चुनाव की तारीख का ऐलान

बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, आगामी गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण की अगुवाई में एक बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें- सावन से पहले BJP को नहीं मिल पाएगा नया अध्यक्ष, तीन नामों के फेर में अटकी प्रक्रिया

मनोहर लाल खट्टर के नाम पर लग सकती है मुहर

पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय आवास और शहरी मामले और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पर मुहर लग सकती है। बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि खट्टर का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। क्योंकि खट्टर को पीएम मोदी के करीबी और संघ से जुड़े होने का फायदा मिलने वाला है। हालांकि अभी तक बीजेपी अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया में सिर्फ अटकतें लगाई जा रही है।

जेपी नड्डा का 2023 में खत्म हो गया था कार्यकाल

जेपी नड्डा जनवरी 2020 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त होना था। हालांकि, 2024 लोकसभा चुनाव और हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनके कार्यकाल को दो बार बढ़ाया गया। अब उनके उत्तराधिकारी को बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 तक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करना होगा।

यह भी पढ़ें- New BJP President: एमपी, यूपी, गुजरात, बंगाल बन रहे नया बीजेपी अध्यक्ष चुनने की राह में रोड़ा?

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकता है जब राज्य स्तर तक संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाएं। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया होती है, जहां आम तौर पर एक ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है और उसे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाता है।