राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर: भारत के पांच विमान गिरे थे- BJP नेता का दावा, CDS चौहान ने नहीं बताई है कोई संख्या

Operation Sindoor: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि पाकिस्तान ने द्वारा भारत के पांच विमान गिराया। स्वामी ने कहा, पाकिस्तान अपने जहाज को भेज करके हमारा जहाज गिराया था।

2 min read
Jun 01, 2025
BJP नेता का दावा, ऑपरेशन सिंदूर में भारत के पांच विमान गिरे थे (प्रतीकात्मक फोटो)

Operation Sindoor: बीजेपी के वरिष्ठ और फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर ऐसा दावा किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हालिया संघर्ष के दौरान भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने चीनी तकनीक वाले विमानों से यह हमला किया और भारत के फ्रांसीसी राफेल विमानों को ‘अपर्याप्त’ बताया।

राफेल खरीद में भ्रष्टाचार, पीएम मोदी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं

स्वामी ने राफेल की खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक इसकी निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उनका यह बयान उस समय आया है जब विपक्ष पहले से ही सरकार से राफेल सौदे को लेकर सवाल करता रहा है।

राहुल गांधी ने भी उठाए थे सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 17 और 19 मई को ट्वीट कर विदेश मंत्री के उस बयान पर सवाल उठाए थे, जिसमें उन्होंने कथित रूप से ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित करने की बात कही थी। राहुल गांधी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करार देते हुए पूछा था कि इसकी वजह से भारत को कितने वायुसेना विमान गंवाने पड़े?

सुब्रमण्यम के बयान बाद कांग्रेस हमलावर

अब सुब्रमण्यम स्वामी के बयान के बाद राहुल गांधी के सवालों को और बल मिल गया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जवाब दें, क्या सुब्रमण्यम स्वामी का बयान सही है? क्या सरकार देश को गुमराह कर रही है? वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, अब तो बीजेपी के नेता खुद सवाल उठा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे सवाल

सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है। ट्विटर यूजर मोहित चौहान ने लिखा, 'भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का चौंकाने वाला दावा – पाकिस्तान के साथ झड़प में 5 भारतीय विमान मार गिराए गए।' एक, अन्य यूजर वीना जैन ने कहा, 'सरकार को चुप्पी तोड़नी होगी। अब सिर्फ मौन समाधान नहीं है।'

वहीं रोशन राय ने लिखा, 'बड़ी बात: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत ने भारत-पाक संघर्ष में 5 विमान खो दिए। भाजपा की ओर से कोई भी इस बयान का खंडन करने के लिए सामने नहीं आया, किसी ने स्वामी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया और कोई भी उन्हें राष्ट्रविरोधी नहीं कह रहा। कल्पना कीजिए कि अगर कोई विपक्षी नेता ऐसा कहता।'

CDS चौहान ने नहीं बताई है कोई संख्या

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में भारतीय विमान के नुकसान की पुष्टि की, लेकिन पाकिस्तान द्वारा छह लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विमान गिरने का कारण जानना अधिक जरूरी है ताकि रणनीति में सुधार कर सेना प्रभावी जवाब दे सके। जनरल चौहान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारत ने कितने विमान खोए, लेकिन यह जरूर बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में गहराई तक सटीक हमले किए। उन्होंने इसे रणनीतिक दृष्टिकोण से अधिक महत्वपूर्ण बताया।

Updated on:
01 Jun 2025 10:34 am
Published on:
01 Jun 2025 10:21 am
Also Read
View All

अगली खबर