Holiday: पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनावपूर्ण हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तीनों राज्यों की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनावपूर्ण हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तीनों राज्यों की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
बता दें कि हरियाणा में यह घोषणा प्रदेश की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने की। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता, कुशलता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और आम जनता को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके तहत हरियाणा के सभी सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए पंजाब में भी पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द हो गई है। पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। इसके अलावा सरकार ने अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी डॉक्टरों को 24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध रहना होगा किसी भी समय अस्पताल में बुलाया जा सकता है।
राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए चिकित्सा कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। राजस्थान के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसमें सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन हर समय ऑन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी है। दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सेवा) की ओर से गुरुवार को एक पत्र में कहा गया है कि हालिया स्थिति को देखते हुए किसी भी अधिकारी को छुट्टियां नहीं जायेंगी।