राष्ट्रीय

Operation Sindoor: सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत, जीरो टॉलरेंस नीति के ये 7 सबूत

Operation Sindoor: भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बिना तनाव बढ़ाए जवाब दिया। कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को एक ही रात में खत्म कर दिया गया। थल, जल और वायु सेना का अद्भुत तालमेल भी देखने को मिला।

2 min read
May 11, 2025

Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर आतंकवाद के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के प्रशिक्षण अड्डे मिटा दिए गए। पहली बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मुख्य भूमि, खासकर बहावलपुर जैसे रणनीतिक ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली की कमजोरी उजागर की, जिसे भारतीय राफेल जेट्स ने महज़ 23 मिनट में ध्वस्त कर दिया।

भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बिना तनाव बढ़ाए जवाब दिया। कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को एक ही रात में खत्म कर दिया गया। थल, जल और वायु सेना का अद्भुत तालमेल भी देखने को मिला। यह कार्रवाई भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण बनी और दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ इंतज़ार नहीं करेगा – जवाब सीधे और निर्णायक होगा।

1 नौ आतंकी शिविर नष्ट किए गएः

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ प्रमुख आतंकवादी शिविर ध्वस्त कर दिए, जिनका इस्तेमाल आतंकियों को प्रशिक्षित करने और जम्मू-कश्मीर में भेजने के लिए लॉन्चपैड के रूप में किया जा रहा था। ये आतंकवादी शिविर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के थे।

2 पाकिस्तान की मुख्य भूमि तक की कार्रवाईः

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर सैकड़ों किलोमीटर तक अपने लक्ष्य पर सटीक हमले किए। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी हमले किए गए, जिसे पाकिस्तान की सेना का रणनीतिक गढ़ माना जाता है। बहावलपुर में संवेदनशील आतंकवादी ठिकानों तक भी भारतीय सेना पहुंच गई, जहां अमेरिका ने भी अपने ड्रोन भेजने की हिम्मत नहीं की थी।

3 पाकिस्तान के कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम की खुली पोलः

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के वायु रक्षा ग्रिड को सफलतापूर्वक बायपास या जाम कर दिया। कुल 23 मिनट की अवधि में किए गए हमलों की तेज और सटीक प्रकृति ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों में कमियों को उजागर किया। एससीएएलपी मिसाइलों और हैमर बमों से लैस भारतीय राफेल जेट ने बिना किसी नुकसान के मिशन को अंजाम दिया, जिससे तकनीकी और रणनीतिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन हुआ।

4 बिना तनाव को बढ़ावा दिए लक्ष्य को सटीक निशाना बनायाः

भारत ने किसी भी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया, केवल आतंकियों के ठिकानों और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया। भारत ने व्यापक तनाव से बचते हुए अपने जीरो टॉलरेंस सिद्धांत का पालन किया।

5 प्रमुख आतंकवादियों का सफायाः

भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल लोगों सहित कई खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल के नेतृत्व का सफाया कर दिया गया।

6 तीनों सेनाओं का तालमेलः

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने समन्वित हमले किए, जो भारत की बढ़ती संयुक्त युद्ध क्षमता का सबूत है।

7 दुनिया को दिया संदेशः

भारत ने दुनिया को दिखाया कि अपने लोगों की रक्षा के लिए हम अनुमति का इंतजार नहीं करेंगे। आतंक को कभी भी, कहीं भी दंडित किया जाएगा। इस ऑपरेशन ने यह भी दिखाया कि आतंकियों और उनके आकाओं के पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं है।

Updated on:
11 May 2025 08:12 am
Published on:
11 May 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर