नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अहमदाबाद प्लेन हादसा मामले में क्रू शेड्यूलिंग की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के चलते तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए
अहमदाबाद प्लेन हादसा मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए है। इन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग (कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने) की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के चलते विभाग से हटा दिया गया है। इसमें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह समेत क्रू शेड्यूलिंग के लिए जिम्मेदार चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं।
पीटीआई के अनुसार, 12 जून को हुए प्लेन क्रैश मामले में शुक्रवार को यह यह आदेश जारी किए गए थे और एयर इंडिया से इन पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया था। एयर इंडिया ने भी आदेशों की पालना करते हुए तीनों अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के निर्देशों के अनुसार यह तीनों अधिकारी कई तरह के नियम उल्लंघनों के लिए सीधे तौर पर जीम्मेदार थे। इन पर नियमों के खिलाफ जाकर क्रू पेयरिंग करने और अनिवार्य उड़ान अनुभव और लाइसेंसिंग आवश्यकताओं का उल्लंघन करने के अलावा शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के आरोप है।
इन आदोशों में तीनों अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों से तत्काल हटाने और इसके खिलाफ तुरंत इंटर डिसिप्लिनरी एक्शन लेने के निर्देश दिए गए है। साथ ही 10 दिन में महानिदेशालय को रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है। सुधारात्मक प्रक्रिया पूरी होनो तक तीनों अधिकारियों का नॉन-ऑपरेशनल पदों पर ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की कोई भी गलती होने पर इन्हें जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या ऑपरेटर परमिशन कैंसिल होने जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।