राष्ट्रीय

LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Ceasefire violations at LoC: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।

2 min read
Apr 26, 2025

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने और उकसावे की कार्रवाई से बाज न आते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। श्रीनगर स्थित रक्षा विभाग के अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी और बताया कि इस जवाबी कार्रवाई में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारतीय सुरक्षा बल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में लगातार आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। हाल ही में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को आईईडी से उड़ा दिया। एहसान पुलवामा जिले के मुर्रान इलाके का रहने वाला था और जून 2023 से लश्कर के साथ जुड़ा हुआ था।

सिंधु जल समझौते पर भी सख्त एक्शन शुरू

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सबसे पहले भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के बीच इस मुद्दे पर एक अहम बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान को अब सिंधु नदी का पानी नहीं मिलेगा और इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में तय हुई नई रणनीति

बैठक में तय हुआ कि सिंधु नदी से सिल्ट हटाने और ड्रेजिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही, पानी को दूसरी नदियों में मोड़ने, सूखे इलाकों में सिंचाई के लिए इसके इस्तेमाल और नए बांधों के निर्माण पर भी चर्चा हुई। यह रणनीति भारत की तरफ से पाकिस्तान को कूटनीतिक और जल आधारित जवाब देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर