राष्ट्रीय

भारत से बात करने के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इस देश जा कर शहबाज शरीफ ने लगाई गुहार

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात के दौरान भारत-पाक रिश्तों पर भी चर्चा की।

2 min read
Jun 25, 2025
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (ANI)

India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भारत के साथ तनाव कम करने और बातचीत शुरू करने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब्दुलअजीज अल सऊद से मध्यस्थता की गुहार लगाई है। सूत्रों के अनुसार, शरीफ ने सऊदी राजनयिक नवाफ बिन सईद अल मलकी से मुलाकात के दौरान पश्चिम एशिया के बदलते हालात के साथ-साथ भारत-पाक रिश्तों पर भी चर्चा की और सऊदी अरब से एक तटस्थ मंच प्रदान करने की अपील की।

क्या बोले शहबाज

शहबाज ने प्रिंस से बातचीत करते हुए कहा, "पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों, जैसे जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद पर बातचीत के लिए तैयार है। सऊदी अरब जैसे भाईचारे वाले देश इस वार्ता के लिए मध्यस्थता कर सकते हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि सऊदी अरब एक ऐसा तटस्थ स्थान हो सकता है, जहां दोनों देश शांति वार्ता शुरू कर सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हाल के वर्षों में आतंकवाद और सीमा पर तनाव के कारण बेहद तनावपूर्ण रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने सऊदी अरब और अन्य देशों से युद्धविराम के लिए मध्यस्थता की मांग की थी।

प्रिंस की विदेश मंत्री एस. जयशंकर

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने हाल ही में खुलासा किया था कि सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने ऑपरेशन सिंदूर के 45 मिनट के भीतर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की थी, जिसके बाद युद्धविराम संभव हो पाया।

भारत का रुख

भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में कहा था कि भारत-पाक सीजफायर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई बातचीत का नतीजा था, जिसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी।

सऊदी अरब की भूमिका

सऊदी अरब ने पहले भी भारत-पाक तनाव को कम करने की कोशिश की है। शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के साथ अपनी अटूट एकजुटता जताते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय शांति के लिए सऊदी के साथ मिलकर काम करना चाहता है। शहबाज शरीफ का यह कदम पाकिस्तान की कूटनीतिक अलगाव और आर्थिक संकट के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत तब तक बातचीत के लिए तैयार नहीं होगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाता।

Also Read
View All

अगली खबर