राष्ट्रीय

जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को सीमा पार कराते हुए पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ी जानकारी आई सामने

LOC पर पाकिस्तानी नागरिक आरिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। आरिफ जैश ए मोहम्मद के लिए गाइड का काम करता था। वह जैश के आतंकियों को सीमा पार करवाता था।

2 min read
Jun 30, 2025
Indian Army J&K (Photo: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रजौरी इलाके में BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani National) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) के निवासी आरिफ अहमद के रूप में हुई है। आरिफ के पास से सेना को 20 हजार रुपए (पाकिस्तानी नोट) भी मिले हैं। जांच में पता चला है कि वह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के लिए गाइड का काम करता था। वह जैश के आतंकियों को सीमा पार करवाता था।

जैश के आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश

सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी आरिफ जैश के 4 आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में था। रविवार को अति घने जंगल इलाके में हजुरा चौकी के पास से आरिफ को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि आरिफ के साथ भारत में दाखिल होने वाले 4 आतंकी सेना को देखते ही खड़ी चट्टान से कूद गए। वह घायल अवस्था में वापिस पाकिस्तान की तरफ लौट गए।

पाक सेना के इशारे पर करता था काम

उन्होंने कहा कि पास में पाकिस्तानी चौकियों की मौजूदगी के कारण भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों पर गोलियां नहीं चला सके। क्षेत्र के ड्रोन फुटेज में खून के निशान दिखाई दिए, जो दर्शाता है कि आतंकवादियों को गिरने के कारण चोटें आई थीं। अधिकारियों ने कहा कि आरिफ के पास एक मोबाइल फोन और 20,000 रुपए (पाकिस्तानी नोट) बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह आतंकियों को सीमा पार करवाने का काम करता है। वह यह सारा काम पाकिस्तानी सेना के इशारे पर कर रहा था।

सर्च अभियान जारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया, जबकि उसके तीन साथी बसंतगढ़ इलाके के जंगल में छिपे हुए हैं। सर्च अभियान जारी है।

Updated on:
30 Jun 2025 02:37 pm
Published on:
30 Jun 2025 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर