3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Hyderabad Tanker Blast (Photo: IANS)

Hyderabad Tanker Blast (Photo: IANS)

Hyderabad Tanker Blast: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। स्थानीय न्यूज चैनल NTV की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेनी पायलट की मौत, F16 फाइटर जेट तबाह

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। फैक्ट्री में आग भड़कने के कारण बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ है। अधिकारी सुरक्षा मानकों के पालन की जांच में भी जुटे हैं।