राष्ट्रीय

BPSC परीक्षार्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे पप्पू यादव, कहा- मांगे नहीं मानी तो बिहार बंद शुरू करें

BPSC Exam: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे, जहां BPSC छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

2 min read
Dec 26, 2024
Pappu Yadav

BPSC Exam: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे, जहां BPSC छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। सांसद यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि बिहार में न्याय की उम्मीद करना मुश्किल है। उनके कारण ही छात्र यहां विरोध कर रहे हैं। आप मुद्दे क्यों नहीं उठा सकते? छात्र केवल दोबारा परीक्षा (BPSC student Protest) की मांग कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान इतनी गड़बड़ियां हुईं, ऐसे में छात्रों का विरोध करना स्वाभाविक है।

‘कब तक पेपर लीक होते रहेंगे’

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर कब तक पेपर लीक होते रहेंगे और छात्रों का भविष्य खराब होता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि अगर आपकी मांगे नहीं मानी गईं तो बिहार बंद (Bihar Band) शुरू करें। मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से छात्रों की मांगे सुनने का अनुरोध करता हूं।

पुलिस की लाठीचार्ज पर उठाया सवाल

सांसद पप्पू यादव ने पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करने की घटना पर भी सवाल उठाया है। सांसद ने कहा कि रात में पुलिस गुंडाई करती है। बता दें कि धरना दे रहे बीपीएससी छात्रों पर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया था। दरअसल, धरना दे रहे छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। उसी दौरान पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए थे। 

पुलिस लाठीचार्ज पर भड़के लालू प्रसाद यादव

पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करने की घटना पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नाराजगी जताई है। लालू यादव ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए, बिल्कुल गलत बात। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोग इस राज्य को चला रहे है उन्हें पता ही नहीं है कि प्रदेश में क्या हो रहा है? बीजेपी ने राज्य में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है।

Updated on:
26 Dec 2024 02:38 pm
Published on:
26 Dec 2024 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर