केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर के आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को सचिवालय तक विरोध मार्च के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Youth Congress) की पुलिस से झड़प हो गई।
Youth Congress Protest: केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर (PV Anvar) के द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को सचिवालय तक विरोध मार्च के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Youth Congress) की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने और तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें की। वहीं पुलिस ने जमीन पर गिरे कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की।
विधायक पीवी अनवर ने सीएम के राजनीतिक सचिव पी शशि और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजित कुमार पर विश्वासघात और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। विधायक अनवर ने आरोप लगाया था कि मंत्रियों की फोन पर होने वाली बातचीत को कुमार टैप करते थे और उनका सोना की तस्करी करने वाले गिरोह से संबंध था और वह गंभीर अपराधों में शामिल थे।