पुलिस बल किया तैनात
बता दें कि शिमला के संजौली में जहां पर यह मस्जिद बनी हुई है। वहां आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध को लेकर चौड़ा मैदान और उप नगर संजौली में विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं विभिन्न संगठनों के साथ स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं।
सीएम ने दिया बयान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने इस मामले को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का हिमाचल प्रदेश में सम्मान होता है। मस्जिद को गिराने की मांग करने को लेकर सड़क पर उतरी भीड़ को लेकर कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। इस मामले में संविधान के हिसाब से कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाएगी। इसे सांप्रदायिक नजर से मत देखिए। अगर मस्जिद अवैध तरीके से पाई गई तो कार्रवाई होगी।
ओवेसी ने मंत्री अनिरुद्ध पर साधा निशाना
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि क्या हिमाचल की सरकार बीजेपी की है या कांग्रेस की? हिमाचल की मोहब्बत की दुकान में नफरत ही नफरत! ये वीडियो में हिमाचल का मंत्री भाजपा की जुबान में बोल रहा हैं।