राष्ट्रीय

Pregnant Girlfriend की हत्या कर जमीन में दफनाया, सामने आई ये बड़ी वजह

पुलिस ने आरोपी संजू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने 19 वर्षीय लड़की की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

2 min read

Delhi: दिल्ली से बेहद दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने बताया कि हरियाणा के एक सुनसान इलाके से 19 साल की मृतक गर्भवती (Pregnant Girlfriend) युवती की लाश बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। आरोपियों की पहचान संजू उर्फ सलीम (पीड़िता का प्रेमी), पंकज और रितिक के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर पीड़िता से दोस्ती की थी। उसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदली फिर युवती के गर्भवती होने पर वह आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी और इसके बाद आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

कैसे चला पता?

युवती के लापता होने के बारे में पीड़िता के भाई ने 22 अक्टूबर को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। तब उसने एक शख्स पर शक जताया था। उसने कहा था कि बहन के गायब होने में उस शख्स का हाथ हो सकता है, जिससे हाल ही में उसकी बहन ने दोस्ती की थी। बताया जा रहा है की आरोपी ने 21 अक्टूबर को एक कार किराए पर ली थी और पीड़िता को उसके कुछ सामान के साथ ले गया था। उन्होंने हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव में उसकी हत्या करने और शव को दफनाने की बात स्वीकार की। पुलिस मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदीना के सुनसान इलाके में करीब चार फुट गहरे गड्ढे से पीड़िता का शव बरामद किया।'

तीसरे आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने आगे बताय कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले के तीसरे आरोपी रितिक की तलाश की जा रही। पुलिस सूत्रों का कहना है कि परिवार के कुछ सदस्य यह भी दावा कर रहे हैं कि पीड़िता गर्भवती थी, हालांकि टीमें सभी कोणों से मामले की जांच कर रही हैं।

Also Read
View All

अगली खबर