राष्ट्रीय

Happy Teacher’s Day: इस प्रोफेसर को आज राष्ट्रपति Droupadi Murmu करेंगी सम्मानित, इंजीनियरिंग छात्रों की इस कमजोरी को दूर करने लिए बनाए Animated Video

Happy Teacher's Day: गुजरात के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रोफेसर को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों नई दिल्ली में पुरस्कार मिलेगा। पत्रिका के रिपोर्टर नगेन्द्र सिंह बता रहे हैं कि प्रो. परमार को क्यों अवॉर्ड दिया जा रहा है?

2 min read
Droupadi Murmu

Happy Teacher's Day : बच्चों को एक श्रेष्ठ नागरिक और सफल व्यक्ति बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसा ही कुछ योगदान गुजरात के जूनागढ़ जिले के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रोफेसर रणजीत कुमार परमार (Gujrat's Professor Ranjit Kumar Parmar will awarded today) का है। अंग्रेजी भाषा में कमजोर गुजराती बच्चों की समस्या को समझते हुए उन्होंने एनिमेटेड वीडियो बनाकर उनकी पढ़ाई आसान कर दी। उनके इसी योगदान के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) के हाथों प्रो.परमार को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड (उच्च शिक्षा संस्थान एवं पॉलिटेक्निक श्रेणी) सम्मानित होंगे। इस श्रेणी में देश के 16 श्रेष्ठ शिक्षकों में वे गुजरात से अकेले हैं।

5 साल में बनाए 100 एनिमेटेड वीडियो

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रो.परमार ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अंग्रेजी भाषा के जटिल टॉपिक को आसान गुजराती भाषा में समझाते हुए उसके एनिमेशन वीडियो तैयार किए हैं। बीते 5 सालों में उन्होंने 100 एनिमेटेड वीडियो बनाए हैं। इससे पॉलिटेक्निक के ग्रामीण और कमजोर आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों का पढ़ाई को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने यह कार्य कोरोना महामारी के दौरान शुरू किया। इसके लिए सॉफ्टवेयर के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया। ये वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। इसे कोई भी देख सकता है और उनसे सीख सकता है। प्रो.परमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक की पाठ्य पुस्तकें आसानी उपलब्ध कराने के लिए जूनागढ़ के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में पुस्तक बैंक भी शुरू किया है।

इसलिए भी चर्चा में परमार

  • कॉलेज की लाइब्रेरी में बारकोडेड ट्रांजेक्शन सॉफ्टवेयर तैयार किया
  • 10साल पहले गर्ल्स शौचालय में फ्री सेनेटरी नेपकिन, डिस्पोजिंग मशीन लगवाई

-क्लीन, ग्रीन,कार्बन न्यूट्रल कैंपस की पहल

  • संस्थान में 35 किलोवॉट सोलर पावर प्लांट लगवाया। बिजली का 11 लाख रूपए का बिल बचाया।
  • विद्यार्थियों को नौकरी में मदद के लिए विशेष क्लास की शुरूआत
Published on:
05 Sept 2024 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर