राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Notice: राहुल गांधी को इस मामले में आया कानूनी नोटिस, कांग्रेस ने दी अब यह प्रतिक्रिया

Rahul Gandhi Court Notice: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को Bareilly Court ने जातिगत जनगणना वाले मुद्दे पर नोटिस जारी किया है और 7 जनवरी को पेश होने की बात कही है।

2 min read
Dec 22, 2024
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Court Notice: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) के दौरान जातिगत जनगणना (Caste Census) का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा भी मिला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी भी इस मुद्दे पर बयान देते रहे हैं, लेकिन इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बरेली कोर्ट (Bareilly Court) ने नोटिस जारी किया है और 7 जनवरी को पेश होने की बात कही है। कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी करने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे जजों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

याचिकाकर्ता ने कही ये बात

कोर्ट में पंकज पाठक ने याचिका दायर की थी। पंकज पाठक ने कहा कि हमें लगा कि जाति जनगणना पर चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा है। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि हमने पहले MP-MLA कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दायर किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। उसके बाद हम जिला जज कोर्ट गए वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में 7 जनवरी की तारीख दी गई है। 

कांग्रेस नेता राज ने कही ये बात

कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जातीय जनगणना तो हमारा मुद्दा है। राहुल गांधी ने उसका प्रचार किया। सबको भागीदारी देने की बात है। जिन्हें पर्चेजिंग पावर नहीं है, उनके लिए योजनाएं बनाएं। उससे देश तरक्की करेगा। इससे बड़ा हित का मुद्दा इस समय भारत की राजनीति में है ही नहीं।

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह ने बीआर अंबेडकर का अपमान करके बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने दावा कि संविधान पर हमला हुआ है। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने संविधान पर हमला करके और बाबा साहेब का अपमान करके अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है। इस गलती को भारत माफ नहीं करेगा। अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।

Published on:
22 Dec 2024 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर