राष्ट्रीय

क्या आपने Rahul Gandhi का ‘…Love’ वाला टीशर्ट देखा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

Wayanad Bypoll: वायनाड में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 'I Love Wayanad' वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी।

2 min read
Nov 11, 2024

Rahul Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Bypoll) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सुल्तान बाथरी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ‘I Love Wayanad’ की टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान लोगों को अपनी टी-शर्ट भी दिखाई और मौजूद लोगों का अभिवादन किया। राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड (Wayanad) के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे अहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने के लिए एकमात्र हथियार स्नेह है।

‘यहां आने पर खुशी महसूस होती है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड आना हमेशा खुशी की बात है। मैं याह पर एक प्रचारक के रूप में आया हूं उम्मीदवार के तौर नहीं। जब भी मैं यहां आता हूं मुझे वाकई खुशी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि हर नेता के जीवन में एक ऐसा पल आता है जो उनके नजरिए को बदल देता है और मेरे लिए यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ थी। यह यात्रा सभी लोगों के बीच एकता और सम्मान का आह्वान थी। राहुल गांधी ने कहा राजनीति में 'प्यार' शब्द से कई सालों तक दूर रहने के बाद, वायनाड में मेरे अनुभव ने मुझे इसके महत्व का एहसास कराया। यहां मुझे जो प्यार मिला है, उसने राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है। वास्तव में मैं यह मानने लगा हूं कि नफरत और गुस्से का एकमात्र इलाज प्यार ही है। वायनाड के लोगों ने मुझे सिखाया है कि राजनीति में प्यार का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए आज मैंने यह टी-शर्ट पहनी है।

‘वायनाड मेरे दिल में बहुत बड़ी जगह रखता है’

राहुल गांधी ने कहा वायनाड मेरे दिल में एक बहुत बड़ी जगह रखता है जो राजनीति से परे है। मैं किसी भी समय यहां सभी की मदद करने के लिए मौजूद हूं। अगर मैं इसकी खूबसूरती को बाकी दुनिया को दिखा सकता हूं तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करूंगा। जब लोग केरल के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला गंतव्य वायनाड होना चाहिए। इससे वायनाड के लोगों और वहां की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा और दुनिया को इसकी खूबसूरती का पता चलेगा।

Published on:
11 Nov 2024 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर