राष्ट्रीय

Reliance Jio ने लॉन्च किए ‘दिवाली धमाका’ ऑफर, इन Plans पर मिलेगा जबरदस्त लाभ

Jio Special Recharge Plans: टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर (Diwali Dhamaka Offer) को पेश किए हैं।

less than 1 minute read
Reliance Jio recharge plans

Jio Best Recharge: टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर (Diwali Dhamaka Offer) को पेश किया है। जियो के इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) के साथ विशेष लाभ (Benefits) मिल रहा है। Jio के इस दीपावली ऑफर के तहत ग्राहक को 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच किसी प्लान से रिचार्ज करके अजियो (Ajio), स्विगी (Swiggy) और ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) जैसे ब्रांड से 3,350 रुपये के वाउचर पा सकेंगे। दिवाली ऑफर ग्राहकों को त्योहार के मौसम में खास सेवाओं का लाभ उठाने का एक शानदार मौका देता है। आइए जानते हैं इन रिचार्ज पर क्या क्या लाभ मिल रहे हैं-

जियो के इन रिचार्ज पर मिल रहे ये लाभ

रिलायंस जियो के 899 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 2GB प्रतिदिन डाटा (Daily Data), 20GB अतिरिक्त डाटा (Additional Internet Data), असीमित वॉयस कॉल (Umnlimited Voice Calls) और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों (90 Validity) के लिए है। Jio के 3599 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डाटा, असीमित कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं, जो एक साल तक चलते हैं। इसके साथ ही, जियो Swiggy और EaseMyTrip जैसे ब्रांडों के साथ साझेदारी कर कुछ वाउचर भी दे रही है।

Also Read
View All

अगली खबर