Robert Vadra: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि राजनीति में विकास की तुलना में मस्जिदों की खुदाई को प्राथमिकता देना गलत है, क्योंकि लोग महंगाई से जूझ रहे हैं और किसान विरोध कर रहे हैं।
Robert Vadra: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि राजनीति में विकास की तुलना में मस्जिदों की खुदाई को प्राथमिकता देना गलत है, क्योंकि लोग महंगाई से जूझ रहे हैं और किसान विरोध कर रहे हैं। दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) आज मुंबई की हाजी अली दरगाह में चादर चढ़ाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे भारत में धार्मिक यात्राओं पर जाता हूं, मुझे लगा कि मुझे हाजी अली ने बुलाया है, इसलिए मैं यहां हूं, मैंने चादर चढ़ाई, मुझे बहुत दुआएं मिलीं, मौलवी जी ने मेरे परिवार के लिए दुआ की। मैं सद्भावना चाहता हूं। जो हिंसा हो रही है, वह गलत है, (धार्मिक स्थलों पर) सर्वेक्षण गलत है। मैंने अपने धार्मिक यात्राओं से सीखा है कि जब गरीब लोग परेशान होते हैं, तो मंत्री उनके पास नहीं आते हैं, बल्कि वे अपने भगवान से उनकी चिंता कम करने के लिए प्रार्थना करते हैं। मुझे अन्य दरगाहों पर भी आमंत्रित किया गया है। हमारा देश विविधताओं वाला है, हमें यथासंभव धर्मनिरपेक्ष होने का प्रयास करना चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि हमें धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए, धर्म और राजनीति अलग-अलग होनी चाहिए। लोग महंगाई से परेशान हैं, किसानों की सुनवाई नहीं हुई है, वे अन्नदाता हैं, हमें उनकी मदद करनी चाहिए, सरकार को उनकी पुकार सुननी चाहिए। विकसित भारत के बजाय, हम केवल (धार्मिक स्थलों पर) खुदाई के बारे में सोच रहे हैं। मैं शांति, सद्भाव बनाना चाहता हूं और लोगों के साथ रहना चाहता हूं।
ईवीएम पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ईवीएम पर भरोसा संदिग्ध है। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों से हर कोई हैरान है। अगर लोग बीजेपी सरकार से नाराज थे तो इन राज्यों में बीजेपी कैसे चुनाव जीत गई? उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में अगर लोग बीजेपी से खुश हैं तो किसान विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?