Rahul Gandhi Patna Visit: पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' (Samvidhan Suraksha Sammelan) को संबोधित किया। इसके बाद वे गर्दनीबाग BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे।
Rahul Gandhi Patna Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए राज्य की जाति जनगणना को 'फर्जी' बताया। पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' (Samvidhan Suraksha Sammelan) में बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, "देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए। यह बिहार में की गई फर्जी जाति जनगणना की तरह नहीं होगी। जाति जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए। कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पारित करेगी। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की बाधा को ध्वस्त करेंगे।"
पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "जब उन्हें पता चला कि पिछड़े समुदाय, दलितों के लोग प्रतिनिधित्व ले रहे हैं, तो उन्होंने आपको प्रतिनिधित्व दिया लेकिन सत्ता छीन ली। सत्ता अंबानी, अडानी और RRS को दे दी गई है। बता दें कि इससे पहले, बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के तहत जाति जनगणना कराई गई थी। राहुल गांधी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस न मानने संबंधी कथित टिप्पणी पर भी अपना हमला किया।
कांग्रेस सांसद ने RSS प्रमुख पर भारत के हर संस्थान से बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी की विचारधारा को कमतर आंकने का आरोप लगाया। उन्होंने संविधान की विचारधारा की भी वकालत की। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता नहीं मिली थी। अगर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं। मोहन भागवत भारत के हर संस्थान से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार शाम को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद ने इससे पहले राज्य के अपने दौरे के दौरान पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित किया।
राहुल गांधी का राज्य का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों का विरोध प्रदर्शन जोरों पर है। पटना में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। गर्दनीबाग में धरना से रहे BPSC अभ्यर्थियों से राहुल गांधी मिलने पहुंचे। राहुल गांधी उनके साथ जमीन पर बैठे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने एक-एक कर अपनी मांगों को राहुल गांधी के सामने रखा। राहुल गांधी ने उनकी मांगों को सुना। BPSC अभ्यर्थी लंबे समय से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।