राष्ट्रीय

पत्नी को देवर संग आपत्तिजनक हालत में देखा, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को तलवार से काटा, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। किरण को गांव के पास से और विकेश को सीवान से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की, और हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली गई है।

2 min read
May 26, 2025
महिला ने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। कटहरीबारी गांव में एक महिला ने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। इस खौफनाक हत्या के वक्त तीन छोटे बच्चे भी मौके पर मौजूद थे।

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

मृतक की पहचान ध्रुप पटेल (35) के रूप में हुई है, जो पंजाब में मजदूरी करता था और 21 मई को ही घर लौटा था। घटना शनिवार रात की है, जब ध्रुप ने अपनी पत्नी किरण देवी (40) को उसके प्रेमी विकेश कुमार (23) के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद घर में झगड़ा हुआ और फिर ध्रुप सोने चला गया। रात में ही किरण और विकेश ने मिलकर सोए हुए ध्रुप का गला तलवार से काट दिया।

छह घंटे में गिरफ्तारी, कबूल किया जुर्म

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। किरण को गांव के पास से और विकेश को सीवान से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की, और हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली गई है।

बच्चों के रोने से खुला राज़

हत्या के बाद विकेश मौके से फरार हो गया, लेकिन किरण शव के पास बैठी रही। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में किरण ने सारा दोष विकेश पर मढ़ने की कोशिश की, लेकिन जांच में उसकी साजिश की पुष्टि हो गई।

तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध

एसडीपीओ राजेश कुमार के मुताबिक, किरण और विकेश के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों के अनुसार, कई बार दोनों को अलग किया गया था, लेकिन संबंध जारी रहे। हत्या के पीछे अवैध संबंध और पति द्वारा विरोध को कारण बताया जा रहा है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Updated on:
26 May 2025 08:06 am
Published on:
26 May 2025 07:52 am
Also Read
View All

अगली खबर