राष्ट्रीय

देश के लिए शहीद हुआ सैनिक पिता, बेटी की शादी में CRPF अफसर ने किया कन्यादान

CRPF के DIG कोमल सिंह की टीम ने हरियाणा के जींद में शहीद सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं।

2 min read
Nov 26, 2024
Soldier father martyred for the country, performed Kanyadaan of CRPF jawans in daughter's wedding

देश के लिए शहीद सतीश की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, CRPF ऑफिसर ने इसका पूरा ध्यान रखा। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया। पूरे गांव ने शहीद पिता की बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया। CRPF के DIG कोमल सिंह की टीम ने हरियाणा के जींद में शहीद सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने इसकी जमकर तारीफ की है और इसे दिल छू लेने वाली पहल बताया है।

Social Media Viral Photos

शहीद की बेटी निशा की शादी में कई CRPF जवान रहे मौजूद

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में दिख रहा है कि शहीद की बेटी निशा की शादी में कई CRPF जवान मौजूद हैं। दुल्हन और दूल्हा सोफे पर बैठकर अपने शहीद पिता की तस्वीर पकड़े हुए हैं। उनके पीछे खड़े जवान उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए थे। हरियाणा में जींद जिले के उचाना के छातर गांव से शहीद सतीश कुमार का ताल्लुक था। वधू पक्ष की ओर से सीआरपीएफ जवानों ने ही बारात का जोरदार स्वागत किया। सीआरपीएफ अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया और पूरे गांव ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया। ग्रुप सेंटर सोनीपत से DIG कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल, अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार और अन्य जवान पहुंचे थे।

'निशा हमारे शहीद भाई सतीश की बेटी है'

CRPF के डीआइजी कोमल सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'निशा हमारे शहीद सतीश की बेटी है। उससे हमारा खून का रिश्ता तो नहीं है मगर वह हमारे परिवार की बेटी है। वह CRPF फैमिली का हिस्सा है। हम लोग यहां पर उसका सम्मान बढ़ाने के लिए आए हैं। हम उसे इस बात पर गर्व महसूस कराने आए हैं कि उसके पिता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।'

Updated on:
26 Nov 2024 07:41 pm
Published on:
26 Nov 2024 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर