राष्ट्रीय

Star Health Data Leak: डेटा लीक के बाद हैकर ने इंश्योरेंस कंपनी से मांगी 57.21 लाख की फिरौती, जानिए फिर क्या हुआ

Star Health Insurance: देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ से एक साइबर हैकर ने 68,000 डॉलर (करीब 57.21 लाख रुपए) की फिरौती मांगी।

less than 1 minute read

Star Health Insurance: ग्राहक डेटा और मेडिकल रिकॉर्ड लीक होने के मामले में देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ से एक साइबर हैकर ने 68,000 डॉलर (करीब 57.21 लाख रुपए) की फिरौती मांगी। उसने कंपनी के प्रबंध निदेशक और प्रमुख को भेजे ई-मेल में यह मांग की। स्टार हेल्थ का मार्केट कैप करीब चार अरब डॉलर है। कंपनी प्रतिष्ठा और व्यावसायिक संकट से जूझ रही है।

आंतरिक जांच शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने ग्राहकों के संवेदनशील डेटा को लीक करने के लिए टेलीग्राम चैटबॉट्स और एक वेबसाइट का इस्तेमाल किया था। इसमें टैक्स विवरण और मेडिकल क्लेम पेपर शामिल थे। कंपनी ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि वह लक्षित दुर्भावनापूर्ण साइबर हमले का शिकार है। टेलीग्राम ने खाता विवरण साझा करने या हैकर से जुड़े खातों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है।

कंपनी ने जारी किया बयान

भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों ने इस रिपोर्ट पर स्टार से स्पष्टीकरण मांगा था कि कंपनी इन आरोपों की जांच कर रही है कि उसका मुख्य सुरक्षा अधिकारी डेटा लीक में शामिल था। कंपनी ने बयान जारी कर बताया उसने हैकर की पहचान करने में मदद के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा अधिकारियों से सहायता मांगी है।

Updated on:
14 Oct 2024 11:12 am
Published on:
14 Oct 2024 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर