राष्ट्रीय

पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट में आ गया ईसाई अफसर को सेना से निकालने का मामला, नए चीफ जस्टिस ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सेना के एक अधिकारी की बर्खास्तगी को बरकरार रखा। कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल न होकर अफसर ने जवानों की धार्मिक भावना का अपमान किया। कमांडर को उदाहरण पेश करना चाहिए, ऐसे व्यक्ति के लिए सेना में कोई जगह नहीं।

2 min read
Nov 26, 2025
नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत। (फोटो- ANI)

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सेना के एक अधिकारी की सेना से बर्खास्तगी को बरकरार रखते हुए कड़ी फटकार लगाई कि सैनिकों की धार्मिक भावना का अपमान करने वाले अफसर के लिए सैन्य बल में कोई जगह नहीं।

कोर्ट ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल न होकर अफसर ने अपने नेतृत्व में मौजूद जवानों की धार्मिक भावना का अपमान किया जबकि एक कमांडर के रूप में उन्हें उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें

पद संभालते ही आया ‘अर्जेंट मामला’, नए सीजेआई बोले-एक दिन पहले बताइए, तब करेंगे विचार

चीफ जस्टिस ने की सुनवाई

चीफ जस्टिस (सीजेआइ) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने लेफ्टिनेंट सैमुअल कमलेसन की अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ अपील को खारिज करते हुए यह टिप्पणियां की।

अपीलार्थी के वकील शंकरनारायणन ने कहा कि कमलेसन उत्कृष्ट अधिकारी हैं और सिर्फ एक कारण से उन्हें सेना से बर्खास्त कर दिया गया जबकि धार्मिक स्वतंत्रता का उन्हें मौलिक अधिकार है।

क्या बोले चीफ जस्टिस?

सीजेआइ सूर्यकांत ने यह तर्क खारिज करते हुए कहा कि आप भले ही 100 मामलों में उत्कृष्ट हों, लेकिन भारतीय सेना अपने धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण के लिए जानी जाती है।

आप अपने सैनिकों की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहे हैं। धार्मिक अहंकार इतना अधिक है कि आपको दूसरों की परवाह नहीं है। आप सेना के लिए मिसफिट हैं।

यह था मामला

कमलेसन कैवलरी रेजिमेंट में सिख कर्मियों वाली स्क्वाड्रन बी के ट्रूप लीडर थे। उन पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बावजूद साप्ताहिक धार्मिक परेड के तहत गुरुद्वारा जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि ईसाई एकेश्वरवादी धर्म का पालन करने के कारण उसका धर्म दूसरे धर्म के धार्मिकस्थल में जाने की अनुमति नहीं देता। इस अनुशासनहीनता के कारण कमलेसन को सेना से निकाल दिया गया था।

नए चीफ जस्टिस ने संभाला पद

भारत के सुप्रीम कोर्ट को नया मुखिया मिल गया है। जस्टिस सूर्यकांत ने 24 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शपथ लेकर देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली।

यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Published on:
26 Nov 2025 07:22 am
Also Read
View All

अगली खबर