राष्ट्रीय

Tamil Nadu Politics: AIADMK प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, जो फेल कर सकता है बीजेपी का प्लान

Tamil Nadu Politics: पिछले दिनों AIADMK और BJP में गठबंधन हुआ है, लेकिन अब AIADMK प्रमुख के बयान से गठबंधन खतरे में लग रहा है।

2 min read
Apr 16, 2025

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है। हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने गठबंधन किया था। दोनों पार्टियों के गठबंधन से प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया था। वहीं अब AIADMK प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी के बयान ने बीजेपी और AIADMK गठबंधन में नया ट्वीस्ट आ गया है। AIADMK नेता के बयान से गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है।

क्या बोले AIADMK प्रमुख

अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि यदि उनका गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतता है तो प्रदेश में गठबंधन सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी और बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव तक ही गठबंधन है। चुनाव के बाद प्रदेश में गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक इस बयान पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

AIADMK के नेता BJP के गठबंधन से थे नाराज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIADMK के कुछ नेता बीजेपी के साथ हुए गठबंधन से नाराज थे। इसके अलावा वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। मुस्लिम वोट बैंक के नुकसान को देखते हुए पार्टी ने अपना रूख बदला है। पार्टी नहीं चाहती थी कि उनसे मुस्लिम वोट बैंक छीने।

पिछले दिनों दोनों पार्टियों में हुआ था गठबंधन

बता दें कि तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK ने विधानसभा चुनाव 2026 के लिए गठबंधन की घोषणा की थी। यह घोषणा चेन्नई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और AIADMK महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।

क्या बोले थे अमित शाह

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा था कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में चर्चा के बाद तय किया जाएगा। अमित शाह ने आगे कहा कि AIADMK पार्टी का एनडीए गठबंधन में शामिल होना दोने के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि AIADMK की गठबंधन को लेकर कोई मांग नहीं है और न ही बीजेपी उनके अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करेगी। 

Updated on:
16 Apr 2025 09:01 pm
Published on:
16 Apr 2025 05:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर