राष्ट्रीय

40 साल के शादीशुदा ने 13 साल की बच्ची से की शादी, पहली पत्नी ने भी दिया इस अपराध में साथ

तेलंगाना में एक 40 साल के व्यक्ति का 13 साल की बच्ची से शादी करने का मामला सामने आया है। बच्ची की टीचर ने पुलिस में मामले की शिकायत की है जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

2 min read
Jul 31, 2025
प्रतिकात्मक फोटो

तेलंगाना के कृष्णा जिले में एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां एक 40 साल के आदमी ने खुद से तीन गुणा छोटी 13 साल की बच्ची से शादी कर ली है। मामला जिले के नंदीगामा शहर का है और इसका खुलासा होने के बाद से ही सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे है। पीड़िता बच्ची आठवीं क्लास में पढ़ती है और इसकी स्कूल टीचर ने इसके बाल विवाह की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें

अनोखा प्रेम! पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने तोड़ दिया दम

पहले से शादीशुदा है व्यक्ति

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि बच्ची से शादी करने वाला व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी इस अपराध में शामिल थी। हालांकि अभी आरोपी और उसके साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। टीचर की शिकायत पर स्थानिय पुलिस ने इस अवैध शादी मामले में बच्ची से शादी करने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी, शादी में रस्में निभाने वाले एक पुजारी और यह शादी आयोजित करने में मदद करने वाले एक बिचौलिए के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शादी की तस्वीर भी सामने आई

पुलिस को दी गई शिकायत में सबूत के तौर पर एक तस्वीर भी दी गई है जिसमें शादी की रस्में होती दिखाई दे रही है। तस्वीर में स्कूली छात्रा और उसके कथित पति ने माला पकड़ी हुई है। इसके अलावा तस्वीर में एक महिला भी दिखाई दे रही है, जो कि शायद शादी करने वाले व्यक्ति की पत्नी है। इसके अलावा शादी कराने वाला पुजारी भी तस्वीर में दिआई दे रहा है।

देश में बाल विवाह है एक गंभीर समस्या

आपको बता दे कि बाल विवाह भारत में बच्चों के खिलाफ होने वाले सबसे गंभीर अपराधों में से एक है। देश के कई राज्यों में यह अब भी एक बड़ी चुनौती है। इसे लेकर साल 2006 में बाल विवाह निषेध अधिनियम जैसे कानून भी पारित किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अब भी देश के कई हिस्सों में कई बच्चे इस कुप्रथा की बलि चढ़ते है। हालांकि देश के कई राज्यों में ऐसे मामलों में काफी कमी देखने को मिली है। असम भी भारत के उन राज्यों में से एक है जहां बाल विवाह को खत्म करने का अभियान बहुत सफल रहा है।

Published on:
31 Jul 2025 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर