राष्ट्रीय

Pappu Yadav को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कही यह बात

Lawrence Bishnoi: पूर्णिया सांसद Pappu Yadav को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है।

2 min read
Nov 02, 2024

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया सासंद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए है। युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है। इस संबंध में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इसी कड़ी में दिल्ली में रहने वाले महेश पाडेय पुलिस की रडार में आया और गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से कोई लेना देना नहीं है।

साली के नंबर से दी थी धमकी

आरोपी युवक ने साली के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। एसपी ने कहा कि युवक ने कई नंबरों से धमकी दी थी, लेकिन जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में गिरफ्तारी की गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है। महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं। दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था। हालांकि यह जांच का विषय है।

गूगल से खोजा पप्पू यादव का नंबर

आरोपी युवक ने गूगल से सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर मैसेज भेजा। पुलिस ने दुबई के उक्त सिम कार्ड और व्हाट्सएप्प के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पत्नी का मोबाइर और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है। 

यह है पूरा मामला

बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी। इसके बाद धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था। इस पूरे मामले के बाद सियासी हलचल भी शुरू हो गई थी। इसके अलावा पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी सांसद पप्पू यादव का वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो।

Published on:
02 Nov 2024 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर