राष्ट्रीय

इंडिगो की फ्लाइट में बम की ‘खबर’ पर पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, दो घंटे चली जांच

Indigo flight: पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया जब अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। शुरू में मौजूद लोगों को  लगा कि यह मॉक ड्रिल है।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025
फ्लाइट (Photo-IANS)

Indigo flight Bomb: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और एयरपोर्ट पर आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को बुला लिया गया। विमान के लैंड होने के बाद विमान की सघन जांच की गई। दो घंटे के सघन जांच के बाद विमान में कोई बम होने की बात गलत निकली।

दरअसल, बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया जब अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। शुरू में मौजूद लोगों को लगा कि यह मॉक ड्रिल है, लेकिन, जैसे ही लोगों को पता चला कि यह घटना सही है तो यात्री काफी परेशान हो गए।

वहीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने पाया कि कॉल में कोई खास बात नहीं थी। स्टेट बीडीडीएस टीम ने भी पूरे इलाके की तलाशी ली है।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद से पटना आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e 921 लैंड होने वाली थी। इसी बीच एयरपोर्ट अधिकारियों को फोन पर फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली। इसके तत्काल बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बम स्क्वॉड को सूचना दी गई।

बम स्क्वायड का दस्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर छपे छपे की तलाशी ली। इसमें डॉग स्क्वायड दस्ते को भी लगाया गया। लेकिन जांच में कुछ भी सदिंग्ध वास्तु नहीं मिला। 

Published on:
04 Jun 2025 06:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर