
धूल भरी आंधी में फंसी इंडिगो की फ्लाइट (Photo-ANI)
IndiGo flight: दिल्ली के लिए रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 6313 को धूल भरी आंधी के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस घटना के दौरान, पायलट ने अंतिम समय में लैंडिंग रद्द कर दी और विमान को तब तक हवा में चक्कर लगाने पड़े जब तक मौसम बेहतर नहीं हुआ। विमान बाद में दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।
बता दें कि इंडिगो की यह फ्लािट रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई, लेकिन जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतरने वाला था, मौसम ने करवट बदल ली। दिल्ली में धूल भरी आंधी शुरू हो गई, जिसके कारण रनवे पर विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। जब विमान जमीन से कुछ ही मीटर पर था तो पायलट ने यात्रियों को सूचना दी कि मौसम लैंडिंग के लिए अनुकूल नहीं है और हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। इसके बाद विमान ने वापस उड़ान भरी।
हालांकि इसके बाद फ्लाइट ने हवा में कई चक्कर लगाए और मौसम साफ होने के बाद विमान की लैंडिंग हुई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अचानक मौसम बदल गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई। विभाग के अनुसार "पूरे दिल्ली, एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में धूल भरी आंधी/उसके बाद हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।"
Published on:
01 Jun 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
