राष्ट्रीय

Lalu Yadav के 78वें जन्मदिन पर हुई फुल नौटंकी, कोई नाव से गिरा और नदी में बहा दिया केक तो किसी ने फोटो को ही पहना दी माला

lalu prasad yadav: अपने जन्मदिन पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तलवार से लड्डू केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर राजद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पारंपरिक अंदाज में ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ लालू आवास पर पहुंचे।

2 min read
Jun 11, 2025
लालू के जन्मदिन पर RJD नेताओं ने की नौटकी (Photo-Patrika)

Lalu Yadav Birthday: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा इस दिन को बिहार में "सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव ने 78 किलो के लड्डू केक को तलवार से काटकर उत्सव की शुरुआत की। वहीं लालू प्रसाद के जन्मदिन पर राजद नेताओं की खूब नौटकी भी देखी गई।

केक काटने के चक्कर में नदी में गिरे नेताजी

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर वैशाली में राजद नेताओं ने की गजब की नौटकी देखने को मिली। दरअसल, राजद नेताओं ने नदी में नाव पर केक काटा गया। इस दौरान केक काटने के चक्कर में राजद नेता जबरदस्ती नदी में गिर गया और केक को नदी में बहा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

लालू के फोटो को पहना दी माला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सीवान में अजीबो-गरीब मामला हो गया। दरअसल, राजद विधायक बिहारी चौधरी ने लालू प्रसाद की तस्वीर पर माला पहना दी। इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोका नहीं। इसका वीडियो सामने आने पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है।

लालू प्रसाद यादव ने तलवार से काटा केक

वहीं अपने जन्मदिन पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तलवार से लड्डू केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर राजद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पारंपरिक अंदाज में ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ लालू आवास पर पहुंचे। वहीं इस दौरान मिठाइयों की टोकरी और ट्रे पर लालू प्रसाद यादव की फोटो लगी पैकिंग ने सभी का ध्यान खींचा।

जीतनराम मांझी ने इस अंदाज में दी बधाई

वहीं जीनतराम मांझी ने अपने अंदाज में लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। “आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा” है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई लालू प्रसाद जी।

Published on:
11 Jun 2025 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर