
लालू प्रसाद यादव ने मनाया 78वां जन्मदिन (Photo - IANS)
Lalu Yadav BirthDay: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज बुधवार को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे है। बिहार की राजधानी पटना स्थित उनके आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व सीएम लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन बना रहे है। उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू को याद किया है। बीते कुछ महीनो से तेज प्रताप परिवार से दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर समर्थकों के बीच तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा। इस खास अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों ने उन्हें पारंपरिक अंदाज़ में ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ बधाई दी। लालू आवास पर मिठाई की टोकरी और ट्रे पर उनकी फोटो लगी पैकिंग ने सभी का ध्यान खींचा। कई कार्यकर्ता ट्रॉली पर खाजा, रसगुल्ले और लड्डू लेकर पहुंचे। यह जन्मदिन पूरी तरह लालू शैली में उल्लास और जोश के साथ मनाया गया, जो उनके खास अंदाज़ को दर्शाता है।
तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने पिता और शिष्य मंडल प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन से पहले एक रहस्यमय संदेश पोस्ट किया है। विश्वास के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक एक्स पोस्ट में तेजप्रताप ने एक दीवार पर बनी अपने पिता की बड़ी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे उन्हें देख रहे हैं और दोनों हाथ से छू रहे हैं।
तेज प्रताप ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जितनी रात अंधेरी होगी, सुबह उतनी ही करीब होगी।' हालांकि, उनकी पोस्ट में उनके पिता के जन्मदिन की बधाई का स्पष्ट उल्लेख नहीं था।
लालू प्रसाद की बेटी रोहिनी ने भी उनको बर्थडे विश किया है। रोहिनी ने लालू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना 'सुपरमैन' कहा। बेटी ने लिखा, 'हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारी ढाल, हमारे आदर्श, हमारा गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन - हमारे पिता को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे, पापा।'
हाल ही में तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक युवती अनुष्का यादव के साथ नजर आए। तेज प्रताप ने खुलासा किया कि वे अनुष्का के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस पोस्ट के वायरल होते ही परिवार और पार्टी में हलचल मच गई। पिता लालू प्रसाद यादव ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए तेज प्रताप को परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया। इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है, वहीं तेज प्रताप के समर्थकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Updated on:
11 Jun 2025 01:18 pm
Published on:
11 Jun 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
