Aaditya Thackeray: आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता की मांग केवल यही है कि वहां बैलेट पेपर पर मॉकपोल किया जाए। मॉकपोल से कुछ नहीं बदलने वाला नहीं है। लेकिन ये तो पता चलेगा कि सत्य क्या है।
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महाविकास अघाड़ी के नेता लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच मालशिरस विधानसभा क्षेत्र में मतपत्रों के जरिए दोबारा चुनाव कराने की मांग पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता की मांग केवल यही है कि वहां बैलेट पेपर पर मॉकपोल किया जाए। मॉकपोल से कुछ नहीं बदलने वाला नहीं है। लेकिन ये तो पता चलेगा कि सत्य क्या है। ये देश सत्यमेव जयते पर चलता है, सत्ता मेव जयते पर नहीं।
महाविकास अघाड़ी के विधायकों के शपथ लेने पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल हमने कहा था कि हम शपथ नहीं लेंगे। एक दिन के लिए जो आंदोलन था वो हमने किया लेकिन विधायक बनकर जो हमारे काम हैं उसे भी हम करेंगे हालांकि हमारा आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि ये आंदोलन एक या दो दिन का नहीं है बल्कि ये लंबा चलने वाला आंदोलन है। आज देश की जनता पूछ रही है कि जीत और हार का सत्य क्या है?
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को आज भी लगता है कि ये सरकार वोटों से नहीं बनी है। सत्ता के लोगों को लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है। हम जनता की भावना बता रहे हैं, बीजेपी को हम पर तंज करने का कोई अधिकार नहीं है।
महाविकास अघाड़ी के विधायकों के शपथ ग्रहण करने पर NCP नेता छगन भुजबल ने कहा अगर उनको विधानसभा के कामकाज में हिस्सा लेना है तो शपथ लेनी ही होगी, बहिष्कार तो 1 दिन के लिए ही था। कल के बजाय उन्होंने आज शपथ ली। वहीं NCP-SCP नेता रोहित पवार ने कहा कि कल विरोध किया और आज शपथ ली। कल हमारा प्रतीकात्मक विरोध था। अगर हम शपथ नहीं लेते तो लोगों के प्रश्न कैसे उठाते। अगर हम शपथ नहीं लेते तो सत्ता पक्ष जो मन में आता वो करता। उनको नियंत्रित करने के लिए आज हमने शपथ ली।