Indian Railways अब यात्रियों की सेफ्टी की व्यवस्था करने जा रहा है।
दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हादसे के बाद Indian Railways ने कहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Suburban network) के लिए अब ऐसे डिब्बे बनेंगे, जिनके दरवाजे अपने आप बंद (Automatic Door Closer) हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड के मुताबिक मुंबई सबअर्बन के लिए मैन्युफैक्चर होने वाली रेक में अब ऑटोमैटिक डोर होंगे।
यह फैसला सोमवार को दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुए एक्सीडेंट के बाद लिया गया है। इस एक्सीडेंट में 5 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। ये सभी अत्यधिक भीड़ से भरी लोकल ट्रेन के गेट पर सफर कर रहे थे और ट्रैक पर गिर गए थे। इसके बाद रेलवे ने फैसला किया कि अब ऐसी बोगी बनाई जाए, जिसमें ऑटोमैटिक डोर क्लोजर हों। रेलवे बोर्ड के मुताबिक मुंबई सबअर्बन के जो रैक अभी ट्रैक पर चल रहे हैं, उन्हें रीडिजाइन किया जाएगा और उनमें ऑटोमैटिक डोर क्लोजर फैसिलिटी लगाई जाएगी।
सोमवार सुबह दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच एक भीड़ से भरी लोकल ट्रेन से कुछ यात्री ट्रैक पर गिर गए थे। यह घटना सुबह साढ़े 9 बजे हुई। दोनों ट्रेनें विपरित दिशा से आ रही थीं। जब ट्रेनें क्रॉस हो रही थीं, तब उनमें सवार यात्री एक-दूसरे से टकरा कर नीचे गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि 8 यात्री गिरे थे, जिनमें 5 की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन से 13 लोग नीचे गिरे थे।