Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एक्स पर वीडियो शेयर करने पर बीजेपी ने इसे साजिश बताया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस वीडियो को फर्जी बताया।
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीजेपी पर दिल्ली में मांस-मछली बाजार को बंद करने का आरोप लगाया है। टीएमसी सांसद ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं बीजेपी ने भी इस पर पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने वीडियो को साजिश बताया है। बीजेपी ने कहा कि यह वीडियो सामुदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली वाले बंगालियों को बीजेपी कार्यकर्ता धमका रहे हैं। लोगों का कहना है कि 60 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।
टीएमसी सांसद ने दूसरे पोस्ट में कहा कि चित्तरंजन पार्क को मांस-मछली बेचने वाले दुकानदारों ने बनवाया है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता इसे अपना बता रहे हैं। वे वहीं पूजा करते हैं, वहीं पर बड़ी-बड़ी पूजा भी होती है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एक्स पर वीडियो शेयर करने पर बीजेपी ने इसे साजिश बताया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो जानबूझकर सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए बनाया गया है। साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इस घटना की निंदा की और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, हो सकता है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का एक मक़सद बंगाल में चल रहे उनकी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना हो। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा में एक सांसद के नाते गम्भीरता होती तो वह सोशल मीडिया पर रीपोस्ट कर सनसनी फैलाने की जगह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से करतीं।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दुकानदारों को मछली की दुकानें डीडीए ने आवंटित की थीं। यहां पर कोई अवैध कब्जा नहीं है। बीजेपी को अगर चित्तरंजन पार्क के बंगालियों के मछली खाने से परेशानी थी तो उन्हें अपने घोषणापत्र में कहना चाहिए था।