राष्ट्रीय

Udhampur Encounter: सुरक्षा बलों ने मार गिराया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी, ऑपरेशन जारी

Udhampur Encounter: अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय पुलिस बलों की 180 कंपनियां तैनात की गई हैं।

2 min read
Jun 26, 2025
सुरक्षा बलों ने मार गिराया आतंकवादी (Photo-X @catchyogisinghr)

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि उसके तीन सहयोगी बसंतगढ़ के घने बिहाली जंगल में फंसे हुए हैं। इस अभियान को ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया गया। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया।

एक साल से रखी जा रही थी नजर

अधिकारियों के अनुसार, इस समूह पर करीब एक साल से नजर रखी जा रही थी। मामले में रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना और पुलिस द्वारा जारी संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। अभियान अभी भी जारी है।

अभियान अभी भी जारी

उन्होंने आगे कहा कि खराब मौसम और कोहरे के बावजूद सुरक्षा बलों ने करूर नाले के पास छिपे हुए शेष आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पैरा कमांडो जमीन पर तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कि अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय पुलिस बलों की 180 कंपनियां तैनात की गई हैं।

संयुक्त अभियान जारी है

इससे पहले दिन में सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। ऑपरेशन अभी जारी है।

22 मई को एक जवान हुआ था शहीद

बता दें कि 22 मई को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। इलाके में चार आतंकवादी फंस गए थे और मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में एक ऑपरेशन में छह आतंकवादियों को मार गिराने के एक सप्ताह बाद हुई थी।

पहलगाम हमले के बाद अभियान किया तेज

22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। हमले में शामिल कुछ आतंकवादी पाकिस्तानी थे और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके जवाब दिया, जिसमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय सहित देश के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था।

Published on:
26 Jun 2025 09:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर