पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चे भारतीय परिधान में नजर आए।
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच गए है। अमेरीकी उपराष्ट्रपति का सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा है। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी हैं। पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया। यह उनकी उपराष्ट्रपति के रूप में पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते, टैरिफ और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और पीएम मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है।
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ा सकता है और संभावित रूप से राजनयिक संबंधों को मजबूत कर सकता है। बता दें कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार हाल तक 190 बिलियन डॉलर का था।
इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के तीनों बच्चे भारतीय परिधान में नजर आए। बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना था और बेटी लहंगे में खूबसूरत लग रही थी। वहीं एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों का कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया।
पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थी।
इससे पहले 16 अप्रेल को विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी 2025 को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के परिणामों के कार्यान्वयन का अवसर प्रदान करेगी। दोनों पक्ष आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।