राष्ट्रीय

Andhra Pradesh: बिजली के तारों पर सोते हुए शख्स का वीडियो हुआ वायरल, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें Video

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति नशे की हालात में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। यह देखकर उसके परिजनों और स्थानीय लोग हैरान हो गए।

less than 1 minute read
Jan 02, 2025
Andhra Pradesh News

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति नशे की हालात में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। यह देखकर उसके परिजनों और स्थानीय लोग हैरान हो गए। परिजनों और लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन व्यक्ति ने किसी की भी नहीं सुनी। यह पूरा मामला एम. सिंगीपुरम गांव का बताया जा रहा है।

शराब के लिए मां से मांग रहा था पैसे

दरअसल, व्यक्ति अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद शख्स नाराज हो गया और बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने उसे खंभे पर चढ़ते देखा तो तुरंत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बंद कराया। इस कारण से बड़ा हादसा होने से बच गया। व्यक्ति का नाम मांडू बाबू बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति आराम से बिजली के तारों पर लेटा हुआ है। यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक व्यक्ति बिजली के तारों पर लेटा रहा। परिजन और स्थानीय ग्रामीण उससे नीचे उतरने की अपील करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बाद में समझाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Published on:
02 Jan 2025 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर