राष्ट्रीय

बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को बांधकर पीटा, एक की मौत

Bihar: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों के हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला सामने आया है।

2 min read

बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों के हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना में एक युवक की मौत हो गई। मामला जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया था। उन्होंने दोनों के हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

बकरी चोरी करते हुए पकड़े गए आरोपी

पुलिस के मुताबिक, वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शुक्रवार सुबह दो लोग कथित तौर पर बकरी चोरी करने पहुंचे थे। जब दोनों युवक गांव से बकरी चुराने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर दोनों युवक पुलिया के पास टकराकर गिर गए और घायल हो गये। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर गांव ले आए।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को छुड़वाया। इसके बाद पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों युवकों की हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

जांच के लिए विशेष टीम का गठन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान वीरपुर के पश्चिमी गांव निवासी मोहित कुमार (20) के रूप में की गई है। बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि भागने के चलते बाइक दुर्घटना में एक आरोपी घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई की थी, इसी कारण एक व्यक्ति की जान गई है।

Published on:
06 Sept 2024 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर