राष्ट्रीय

Wayanad Re-Elections: फूड पैकेट किट पर मिली राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीर, EC के निर्देश पर पुलिस ने लिया एक्शन

Wayanad By Polls: केरल में खाद्य सामग्री किट पर राहुला गांधी (Rahul Gandhi) और वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की फोटो मिलने का केस सामने आया है।

2 min read
एमपी में 6 जून को कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे

Wayanad Re Elections: केरल में खाद्य सामग्री किट पर राहुला गांधी (Rahul Gandhi) और वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की फोटो मिलने का केस सामने आया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वहां की पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने BNS की धारा 173 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला-

ये है पूरा मामला

वायनाड के थिरुनेली में शुक्रवार को लोगों को खाद्य सामग्री किट बांटने का कार्यक्रम रखा गया था। सभी फूड पैकेट किटों पर राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी हुई थी। इसको लेकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) उम्मीदवार ने शिकायत दर्ज करवा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस आदर्श आचार संहिता का मामला मानते हुए एक चावल मिल में रखे सभी किट जब्त कर लिए। इसके बाद मनंतवडी न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 173 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत FIR भी दर्ज कर ली गई है। बता दें कि पुलिस ने यह मामला कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष वीएस शशिकुमार के खिलाफ दर्ज किया है।

Congress ने दिया ये बयान

कांग्रेस दावा है कि यह किट मतदाताओं के वितरण के लिए नहीं थी। इन्हें मेप्पाडी, मुंडाकाई और चूरलमाला जैसे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को वितरित किया जाना था। कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह से आचार संहित का उल्लंघन नहीं किया है। चुनाव आयोग ने इस आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।इसके बाद पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 173 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर खाद्य सामग्री किट भी जब्त कर लिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर