राष्ट्रीय

Heavy Rain: मानसून की विदाई के बाद तमिलनाडु-कर्नाटक में आफत की बारिश, पांच की मौत, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

Weather change: बंगाल की खाड़ी के बीच कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्से बारिश से बेहाल हैं।

2 min read
Oct 16, 2024

Heavy Rain: देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की सोमवार को पूरी तरह विदाई हो गई। इसी के साथ दक्षिणी राज्यों में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी के बीच कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्से बारिश से बेहाल हैं। तमिलनाडु में रविवार से अब तक वर्षाजनित हादसों में पांच लोगों की मौत की खबर है।

स्कूल-कॉलेज की छुट्टी

मौमस विभाग के रेड अलर्ट को देखते राज्य के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल-कॉलेज बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया गया। आइटी कंपनियों को 18 अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम होम लागू करने का निर्देश है। कर्नाटक में भी बुधवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। दक्षिण रेलवे के बयान के मुताबिक तमिलनाडु के बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और कर्नाटक के अलावा पुड्डुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भी भारी बारिश हुई।

ऐसे बदला सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बना कम दबाव वाला क्षेत्र तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के पास पहुंचने पर और मजबूत हो गया। इन क्षेत्रों में उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से बादल बने और भारी बारिश शुरू हो गई।

राजस्थान और एमपी में सर्दी ने दी दस्तक

राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड के अलावा हरियाणा और पंजाब में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम का मौसम ठंडा होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

Updated on:
16 Oct 2024 10:33 am
Published on:
16 Oct 2024 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर