What is Navya Yojana: हाल ही में मोदी सरकार ने लड़कियों के लिए एक शानदार नई योजना लॉन्च की है। इस स्क्रीम का नाम नव्या योजना है। यह योजना 16 से 18 साल की उम्र की लड़कियों के लिए पेश की गई है।
What is Navya Yojana: केंद्र सरकार ने देशभर में कई प्रकार योजनाएं चला रखी है। युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए सरकार लगातार नई-नई स्क्रीम लेकर आ रही है। हाल ही में मोदी सरकार ने लड़कियों के लिए एक शानदार नई योजना लॉन्च की है। इस स्क्रीम का नाम नव्या योजना है। यह योजना 16 से 18 साल की उम्र की लड़कियों के लिए पेश की गई है। आइये जानते है इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
नव्या योजना के तहत लड़कियों को प्रोफेशनल स्किल्स सिखाए जाएगी। मौजूदा समय में ग्राफिक्स डिजाइनिंग, ड्रोन असेंबलिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, CCTV लगाना, स्मार्टफोन टेक्निशियन का काम और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट जैसे मॉडर्न स्किल्स की जबरदस्त डिमांड है। लड़कियों इस प्रकार के प्रोफेशन स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस योजना को 24 जून, 2025 में यूपी के सोनभद्र में लॉन्च किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट को 9 राज्यों के 27 जिलों में शुरू किया है। इस योजना का मकसद सामाजिक और आर्थिक रूप से करना है। लड़कियों को ऐसे कामों में ट्रेनिंग दी जाएगी जो अब तक आमतौर पर लड़कों या पुरुषों से जुड़े माने जाते थे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए उनकी उम 16 से 18 साल के बीच हो। इस योजना के तहत स्कूल के बाद से ही लड़कियां अपना करियर बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकती है।
नव्या योजना में सात घंटे का एक स्पेशल ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसमें बच्चियों को सिर्फ टेक्निकल ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स, कमाई-खर्च को समझना, वर्कप्लेस पर व्यवहार के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही POSH एंड POCSO जैसे कानूनी अधिकारों की भी जानकारी मिलेगी।
हालांकि अभी तक इस योजना के लिए आवेदन की आधिकारिक प्रक्रिया का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय या कौशल विकास मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए या किसी नए पोर्टल से आवेदन मांगे जाएंगे।