Test Drive Accident: टेस्ट ड्राइव करते समय बायचांस कार का एक्सीडेंट हो जाए तो ऐसे में कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करता है? आइए जानते हैं-
Test Drive Accident: नई कार खरीदते समय डीलर्स की ओर से आपको टेस्ट ड्राइव की पेशकश की जाती है ताकि आप उस गाड़ी को चला कर उसके बारे में अच्छे से जान सकें। यह टेस्ट ड्राइव आम रोड पर होती है। ऐसे में बायचांस आपकी लापरवाही या दूसरे चालक की गलती की वजह से टेस्ट ड्राइव कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। इस केस में आपको गाड़ी में हुए नुकसान की चिंता होने लगेगी। आइए जानते हैं कि टेस्ट ड्राइव कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करता है-
डीलर्स ग्राहक को डेमो कार टेस्ट ड्राइव गाड़ी चलाने के लिए देते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) वाले लोगों को ही टेस्ट ड्राइव के लिए दी जाती है ताकि दुर्घटना की संभावना कम रहे। इसके बाद भी अगर गाड़ी टकरा जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें हुए नुकसान की भरपाई कंपनी की ओर से ही की जाती है। फिर चाहे दुर्घटना का कारण कुछ भी हो।
आपको बता दें कि टेस्ट ड्राइव कार में हुए नुकसान का खर्चे का बोझ कंपनी पर भी नहीं आता है। गाड़ी में हुए डैमेज की भरपाई बीमा (Insurance) के माध्यम से बीमा कंपनी करती है। ज्यादातर कंपनी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नुकसान से बचने के लिए पहले से ही टेस्ट ड्राइव गाड़ी का बीमा करवा लेती है। ऐसे में आप बिना की टेंशन के गाड़ी की अच्छे से टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं, लेकिन फिर भी सतर्कता रखना बहुत जरूरी है।