
Used Cars Market in India
Second Hand Car Market: देश में सेकंड हैंड मार्केट (Used Car) में भी तेजी दर्ज की गई है। सेकंड हैंड कार मार्केट में टियर-2 (Tier 2 City) शहरों में ज्यादा डिमांड देखी गई है। फाइनेंसिंग के बढ़िया ऑप्शन, डिस्पोसेबल इनकम और पर्सनल मोबिलिटी की इच्छा के चलते लोगों के बीच कार खरीदने की मांग तेज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के बीच सेकंड हैंड कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जैसी मेट्रो सिटी को छोड़कर टियर-2 शहरों में इस तरह की कार का मार्केट बढ़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉन मेट्रो सिटी जैसे आगरा, कोयंबटूर, नागपुर और वड़ोदरा में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सेकंड हैंड कार मार्केट में तेजी इसलिए दर्ज हुई है क्योंकि लोग प्री लव्ड कार के प्रति जागरुक हुए हैं। इसमें कई सारे पॉपुलर मॉडल्स शामिल हैं, जैसे Grand i10, Swift, Baleno, Kwid और Honda City. इसके साथ ही अहमदाबाद, बंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में भी दमदार तेजी देखने को मिली है।
- Hyundai i10 और Maruti Alto बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
-Maruti Swift, और Hyundai Creta बनी लोगों की फेवरेट कार
- KIA और MG मोटर बने राइजिंग स्टार
- Maruti, Hyundai, Tata और Honda की मार्केट में हुई वापसी
- Grand i10 और Baleno बनी इस साल की बेस्ट सेलर
- Alto K10 बनी बजट वाली कार, 70000 में खरीदी ये अफोर्डेबल कार
- लग्जरी कार सेगमेंट में फॉर्च्युनर बनी लोगों की पसंद, 33 लाख में खरीदा
सेकंड हैंड कार मार्केट में भी SUV यानी यूटिलिटी व्हीकल्स का दबदबा रहा है. FY21 से एसयूवी सेगमेंट में 4-6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस साल स्टैंडआउट एसयूवी जैसे Brezza, Sonet, Ecosport, XUV300, Taigun और Tiago को लोगों ने काफी पसंद किया. बीते 5 साल में एसयूवी का मार्केट शेयर 10 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गया है।
Hatchback - 60%
Sedan - 21.%
SUV - 19%
हालांकि हैचबैक छोड़ इस सेगमेंट को लोग पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में हैचबैक कार का मार्केट शेयर थोड़ा सा डाउन हुआ है। अब ये मार्केट SUV पर शिफ्ट हो गया है। सेकंड कार मार्केट में मारुति सुजुकी का शेयर 34.5 फीसदी, ह्यूंडई का मार्केट शेयर 26.9 फीसदी, होंडा का शेयर 10.6 फीसदी रहा है।
Published on:
17 Jul 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
