नई दिल्ली

एनसीआर में इन 5 सड़कों की संवरेगी सूरत, 20 गांवों के हजारों लोगों की सुगम होगी राह

Faridabad: एनसीआर के फरीदाबाद में पीडब्‍ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनवरी में टेंडर खुलेंगे और फरवरी में सड़कों को नए सिरे से बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसमें करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

2 min read

Faridabad: एनसीआर के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले की पांच जर्जर सड़कों की सूरत सुधारने की कवायद तेज हो गई है। इससे करीब 20 गांवों के हजारों लोगों को खस्ताहाल सड़कों से बड़ी राहत मिलेगी। पीडब्‍ल्यूडी फरीदाबाद की ओर से इस योजना पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीडब्‍ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू की मानें तो फरवरी में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके तहत फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।

फरीदाबाद की पृथला विधानसभा क्षेत्र की खराब हैं पांच सड़कें

दरअसल, फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा, मोहना, मलेरना, सागरपुर, साहूपुरा को जोड़ने वाली लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़कों की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है। सड़कों पर जगह-जगह भारी गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी बुरे हो जाते हैं। इन सड़कों पर गड्ढों के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद लोगों ने स्‍थानीय प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

पीडब्‍ल्यूडी ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, फरवरी में होगा काम

पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा निवासी प्रदीप चौहान और दीपक मिश्रा ने एक हिन्दी अखबार से बातचीत में बताया कि कई बार शिकायतें करने के बाद बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। ये सड़कें बनने से 20 गांवों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं इस फरीदाबाद पीडब्‍ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू ने बताया ''ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर लगा दिया गया है। जनवरी में टेंडर खुलेगा। इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना पर करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।''

Published on:
21 Dec 2024 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर