नई दिल्ली

CRPF के सीधे भर्ती राजपत्रित अफ़सरों का 54वां पासिंग आउट परेड शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

- पासिंग आउट परेड कमांड करने वाले विनय ज्वाला स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित, गृह मंत्री की विशेष ट्रॉफ़ी भी मिली -प्रशिक्षण के दौरान की गई कड़ा परिश्रम CRPF के लिए गौरव और सम्मान लाएगा-अनीश दयाल सिंह

2 min read

अनुराग मिश्रा
गुरुग्राम।
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सीधे भर्ती होने वाले राजपथ अफ़सरों का 54वां पासिंग आउट परेड समारोह सम्पन्न हो गया। इस समारोह के बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 22 सीधे भर्ती राजपत्रित अफ़सरों को कम्पनी कमाण्डर के तौर पर पहली पोस्टिंग के ज़रिए देश की सेवा का अवसर मिलेगा।
पासिंग आउट परेड की अगुवाई विनय ज्वाला ने की। विनय हैं ज्वाला ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान अपनी कुशलता और कार्यक्षमता का शानदार प्रदर्शन किया इसकी वजह से उन्हें गृह मंत्री की विशेष ट्रॉफ़ी, स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर के साथ साथ बेस्ट इन आउटडोर ट्रेनिंग ट्रॉफ़ी से भी सम्मानित किया गया।

पासिंग आउट परेड में बैच देकर बैच देकर बल में भर्ती किए गए राजपत्रित अफ़सरों ने 52 हफ़्ते की कड़ी ट्रेनिंग की है। पासिंग आउट परेड के दौरान मौजूद बल के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने उम्मीद जतायी की 52 हफ्तों की कड़ी मेहनत रंग लाएगी। ये मेहनत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के लिए नई ऊँचाइयाँ ,सम्मान और गौरव बढ़ाएगी। महानिदेशक सिंह ने कहा कि नेशन फ़र्स्ट की गरिमामयी भावना को ये अफ़सर अपने जीवन में चरितार्थ करेंगे।

ट्रेनिंग के दौरान अफ़सरों को असलहा चलाने के साथ साथ क़ानून व्यवस्था बनाने बनाए रखने,प्रबंधन, मानव अधिकारों की सुरक्षा, VIP सिक्योरिटी, शारीरिक क्षमता बढ़ाने की, फ़िटनेस और बिना हथियार के विपरीत परिस्थितियों या आतंक, आतंकी घटनाओं का मुक़ाबला करने, IED मॉड्यूल्स से निपटने, फ़ील्ड क्रॉफ़्ट, जंगल सर्वाइवल के साथ-साथ ऑपरेशनल केस स्टडी की भी ट्रेनिंग दी गई है।

साहिल को विशेष पात्रता के लिए, इंडोर सब्जेक्ट्स के लिए भी बेस्ट अफसर का अवार्ड दिया गया। अंशुल मिश्रा को फिजिकल ट्रेनिंग में विशेष प्रतिभा दिखाने के लिए सम्मानित किया गया।

Published on:
30 Apr 2024 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर