नई दिल्ली

मोदी सरकार के 11 वर्षों में मिलीं 7.2 करोड़ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां

-मोदी सरकार की 11 वीं वर्षगांठ पर केंद्र ने जारी की सूचना -केंद्र ने कहा- स्किल इंडिया के तहत 2.27 करोड़ से अधिक युवाओं को मिला प्रशिक्षण

less than 1 minute read

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 11 वर्षों में 7.2 करोड़ नई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां दीं हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 11 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में जारी रिपोर्ट में यह दावा किया है। कहा है कि सुशासन के प्रयासों से युवाओं की आकांक्षाओं को एक नया आसमान मिल रहा है।

मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सरकार ने नई-नई पहल कर देश में रोजगार के अवसरों में इजाफा किया है। कौशल शक्ति युवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। अब तक 1.42 करोड़ युवा प्रशिक्षित हुए हैं। स्किल इंडिया के तहत 2.27 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण मिला। इंडस्ट्री-रेडी स्किल पर बल से भावी पीढ़ियों को एक बेहतर कार्यबल का आधार मिला है। मंत्रालय ने कहा है कि कभी जहां उद्यमिता को सुरक्षित करियर नहीं माना जाता था, आज भारत में 1.6 लाख से अधिक स्टार्टअप्स हैं, जिन्होंने 17.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं। 10,000 करोड़ का फंड ऑफ फंड्स रका गया है।

ये कार्य सरकार ने गिनाए

-1.76 लाख स्टार्टअप से 17.6 लाख रोजगार

-देश में खुले आठ नए आईआईएम

-देश में सात नई आईआईटी की स्थापना

-570 विश्वविद्यालयों की स्थापना

-10 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब

-रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नौकरियां

-एम्स की संख्या तीन गुना बढ़कर 23 हुई

Published on:
07 Jun 2025 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर