नई दिल्ली

भाजपा ने झुग्गी झोपड़ियों में बढ़ाया फोकस

-दिल्ली विधानसभा चुनाव आते ही 1000 झुग्गियों में बीजेपी चला रही जनसंपर्क अभियान - 15 दिसम्बर को सभी बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रात्रि विश्राम

less than 1 minute read

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आते ही भाजपा ने प्रदेश की एक हजार से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में फोकस बढ़ाया है। यहां रहने वाले लोगों की समस्याएं जानने के बहाने भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के लिए वोट मांगने में जुटे हैं। 15 दिसंबर को 968 झुग्गियों में बीजेपी नेता रात्रि विश्राम करेंगे।

दरअसल, भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि आम आदमी का सर्वाधिक वोट झुग्गी झोपड़ियों से निकलता है। यहां रहने वाले लोगों का मतदान प्रतिशत भी अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा होता है। ऐसे में पार्टी ने हर झुग्गी में नेताओं के रात्रि विश्राम की योजना बनाई है। 15 दिसंबर से पूर्व भी एक बार सभी नेता इन बस्तियों में जा चुके हैं।

केजरीवाल को घेरने की रणनीति

बीजेपी ने झुग्गियों में जाकर वहां की समस्याओं के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरने की रणनीति बनाई है। भाजपा नेताओं का कहना है की आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार के कारण झुग्गी बस्तियों का बुरा हाल हो गया है। न सड़कें, न सफाई और न ही पीने का पानी। दिल्ली के झुग्गीवासी आज मुलभूत सुविधा से भी वंचित है। भाजपा की सरकार बनते ही झुग्गी में रहने वालों के सपनों को पूरा करने का काम दिल्ली भाजपा करेगी।

Published on:
12 Dec 2024 03:29 pm
Also Read
View All
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

पैसा दो, वरना तुम्हारा घर गिरा देंगे…दिल्ली में एमसीडी के जेई समेत तीन पर गिरी गाज

अगली खबर